Bhajo naam japo naam। भजो नाम जपो नाम। Hindi Christian Song Lyrics

 भजो नाम जपो नाम
प्यारा नाम यीशु नाम (2)

चाहे सुबह हो या शाम 

चाहे सुबह ही या शाम

यीशु नाम रे.....

सब भक्ति करो मिल गाओ 

यीशु नाम रे (2)


1*
यीशु बिना एक पल नहीं दिल ये उसके नाम किया

दिल ये उसके नाम किया (2)

दुनिया में वो बात नहीं चखकर उसको जान लिया

चखकर उसको जान लिया (2)

यीशु बिना एक पल नहीं दिल ये उसके नाम किया

दुनिया में वो बात नहीं चखकर उसको जान लिया

यीशु पर ही मोह लगाया उसका ही गुण गाना है

जयजयकार करो मिल सारे धन्य मनाना है...















2*

धन दौलत का मोल नहीं तुने ऐसा दाम दिया

तूने ऐसा दादिया (2)

धर्म कर्म के फंदों से मुझको है आजाद किया

मुझको है आजाद किया (2)

धन दौलत का मोल नहीं तुने ऐसा दाम दिया

धर्म कर्म के फंदों से मुझको है आजाद किया

जिसने रिश्ता जोड़ा मुझसे उसका ही गुण गाना है

जयजयकार करो मिल सारे धन्य मनाना है

No comments

Powered by Blogger.