Zinda khuda hai woh। ज़िंदा खुदा है वो। Hindi Christian Song Lyrics

जीन्दा खुदा है वो
यीशु मसीह है उसका नाम
उसकी मैं लेता शरण
शांति और आनंद के साथ

1.

अंधेरी दुनिया में जलता चिराग है वो
विरान दुनिया में शमा की ज्योति है वो (2)
सुनी राहों पर मेरी पुकार है वो
जलते शोलों सी मेरी तडप है वो....

2.

जा रहा है समय जल्दी ही आयेगा वो
वायदो को करने पुरा जल्दी ही आयेगा वो (2)
जाना है उसके साथ रहेता जाहां है वो
हिमत बांधो सब मालिक हमारा है वो ...

No comments

Powered by Blogger.