आनन्द आनन्द आनन्द है। Anand Anand Anand hai। Hindi Christian song lyrics

आनन्द आनन्द आनन्द है
अब्दी मोहब्बत से हमें प्रेम किया  (2)
अपना बेटा हमें बना लिया
ये हमारा सौभाग्य है

हाल्लेलुय्याह सदा गाएंगे
हम प्रभु यीशु के लिए


आनन्द आनन्द आनन्द है
आनन्द के तेल से मस्सा किया है  (2)
पवित्र स्थान में दाखिल किया
यह हमारा सौभाग्य है


आनन्द आनन्द आनन्द है
प्रभु की स्तुति करना आनन्द है  (2)
प्रभु की सेवा करेंगे सदा
यह हमारा सौभाग्य है


आनन्द आनन्द आनन्द है
प्रभु के आगमन की हमें खुशी है  (2)
ले जाएगा हमें ललकार के साथ
यह हमारा सौभाग्य है


आनन्द आनन्द आनन्द है
सियोन जलाल में वास करेंगे  (2)
बाप के दाहिने बैठ जाएंगे
यह हमारा सौभाग्य है


No comments

Powered by Blogger.