आवाज़ उठाएंगे। Awaaz uthaenge। Hindi Christian song lyrics

आवाज़ उठाएंगे
हम साज बजाएंगे
है यीशु महान अपना
यह गीत सुनाएंगे
आवाज़ उठाएंगे....


संसार की सुंदरता में यह रूप जो तेरा ही
इन चांद सितारों में है अक्स जो तेरा ही
महिमा की तेरी बातें हम सबको बताएंगे
है यीशु महान अपना यह गीत सुनाएंगे
आवाज़ उठाएंगे....


ना देख सका हमको तू पाप के सागर में
और बनके मनुष्य आया आकाश से सागर में
मुक्ति का तू दाता है दुनिया को बताएंगे
है यीशु महान अपना याद गीत सुनाएंगे
आवाज़ उठाएंगे....


दिल तेरा ख़ज़ाना है इक पाक मोहब्बत का
थाह पा न सका कोई सागर है तू उल्फ़त का
हम तेरी मोहब्बत से दिल अपना सजाएंगे
है यीशु महान अपना यह गीत सुनाएंगे
आवाज़ उठाएंगे....

No comments

Powered by Blogger.