Dhanya Bali Dhanya Bali। धन्य बली धन्य बली। Jai ke Geet । Hindi Christian song lyrics

धन्य बली धन्य बली
धन्य प्रभु तुझे मिले
भोर को ही आनंद है
अब्बा तेरे चरणों तले

कल के दुख सारे
आज मैं भूल गया (2)
आई है शान्ति अभी
सारे जीवन में प्रभु (2)
कोटि कोटि धन्य डैडी (3)
धन्य बली...

रात भर संभाला है
और दिया नया दिन (2)
प्रेमी है मेरे प्रभु
आज तुझमें रहूं मैं मगन (2)
कोटि कोटि धन्य डैडी (3)
धन्य बली...

सेवा की राहों में
तूने दिया है उमंग (2)
जी जान से करने सेवा
जीवन में समर्थ दिया (2)
कोटि कोटि धन्य डैडी (3)
धन्य बली...

दुख दर्द मुझको कभी
तुझसे जुदा न करें
साएं में तेरे रहूं
सारे जीवन में प्रभु
कोटि कोटि धन्य डैडी (3)
धन्य बली...




No comments

Powered by Blogger.