हर समय हर हाल। Har samay har haal। Hindi Christian song lyrics

 हर समय हर हाल 
हर परिस्थिति में
भजूंगा अपने यीशु को मैं
मेरे जीवन का एक ही सहारा वह है
भजूंगा गुण सदा यीशु के


आदि भी तू है अन्त भी तो है
अल्फा भी तो है और ओमेगा भी तू है


तू सृजनहारा है तू तारणहारा है
तू पालनहारा है मेरा प्रभु तू है


मार्ग तू ही है सच्चाई तू ही है
जीवन तू है मेरा रक्षक तू ही है


आवाज़ उठाऊंगा मैं नारे लगाऊंगा
तू यीशु महान है यह गीत गाऊंगा

No comments

Powered by Blogger.