हर समय हर हाल
हर परिस्थिति में
भजूंगा अपने यीशु को मैं
मेरे जीवन का एक ही सहारा वह है
भजूंगा गुण सदा यीशु के
आदि भी तू है अन्त भी तो है
अल्फा भी तो है और ओमेगा भी तू है
तू सृजनहारा है तू तारणहारा है
तू पालनहारा है मेरा प्रभु तू है
मार्ग तू ही है सच्चाई तू ही है
जीवन तू है मेरा रक्षक तू ही है
आवाज़ उठाऊंगा मैं नारे लगाऊंगा
तू यीशु महान है यह गीत गाऊंगा
Post a Comment