Hey mere man yahowa ko dhanya kaho। हे मेरे मन यहोवा को धन्य कहो। Hindi Christian Song Lyrics

हे मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो 
हे मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो 
जो कुछ भी मुझमें है जो कुछ भी मुझमें है 
उसको धन्य कहो 

हे मेरे मन.. 

वही तेरे अधर्मों को क्षमा करता है
तेरे सब रोगों को चंगा करता है 
हलेलुय्याह..2 
वही तो तेरे प्राण को
नाश होने से बचाता है 


सत्यानाश के गड्ढे से मुझे निकाला 
दलदल की किच से मुझे निकाला 
हलेलुय्याह..2 
मेरे पैरों को दृढ़ किया है 
चट्टान पर खड़ा किया है 

हे यहोवा के दूतों उसको धन्य कहो 
हे सारी सृष्टि उसको धन्य कहो
हलेलुय्याह..2 
उसके राज्य के सब स्थानों में 
यहोवा को धन्य कहो 

No comments

Powered by Blogger.