Kharida tune Apne lahu se। खरीदा तुने अपने लहू से। Hindi Christian song lyrics।

खरीदा तूने अपने लहू से
काम आऊं तेरे लिए (2)
सौंपता हूं प्रभु जीवन ये (2)
ज़िंदा हूं प्रभु तेरे लिए (2)
खरीदा तूने…..


मैं तो फसा था पांपो के दलदल में
येशू तूने ही निकाला – (2)
ना मोह माया जीवन की चाहत
अपनो का ठुकराया – (2)
तूने उठाया गले लगाया
दिया मुझे नया जीवन
खरीदा तूने…..


धन्य धन्य येशू धन्य मेरे प्रभु – (2)
जीवन का मकसद तूही तो है प्रभु – (2)


यहोवा एलोही तू, यहोवा एलोही था
आएगा देश प्रभु, प्रभु इमानुएल
आदि तू अंत भी तू
यहोवा एलोही तू, यहोवा एलोही था
आएगा देश प्रभु, प्रभु इमानुएल


होसन्ना होसन्ना हालेलूया
खरीदा तूने…..

No comments

Powered by Blogger.