Mahima teri hi ho। महिमा तेरी ही हो। Jai ke Geet। Hindi Christain Song Lyrics

महिमा तेरी ही हो
प्रताप भी तेरा ही हो 
स्तुति और सन्ना और प्रशंसा
मिले तुझे प्रभु जी 

आराधना हो...2 
मेरा प्रेमी यीशु ही की 

अपने अनमोल लहू से तूने 
आजाद किया हमको  2 
राज्य के रूप में 
लेवी के रूप में 
चुन लिया अपने लिए 
एआधान हो....

अगुवा मेरा साथी हमारा 
तसल्ली देने वाला  2 
अनमोल प्रेम के
अनूठा बाल से 
आग जला दे मुझमे 
आराधना हो....

आज और कल एक सा तू है 
फिर आने वाला राज्य  2 
तेरा नाम हो ऊंचा
तेरा राज आवे 
तेरी मर्जी पूरी हो 
आराधना हो....

महिमा तेरी ही हो
प्रताप भी तेरा ही हो 
स्तुति और सन्ना और प्रशंसा
मिले तुझे प्रभु जी

आराधना हो...2 
मेरा प्रेमी यीशु ही की  

No comments

Powered by Blogger.