मैं तेरे घर में आऊंगा तुझको आशीष दूंगा
संग तेरे मैं रहकर अब तुझको मार्ग दिखाऊंगा (2)
चिंता न कर बेटे मेरे
चिंता न कर बेटी मेरी (2)
पाप और श्राप मिटा दूंगा
स्वर्ग की खुशियां दिला दूंगा (2)
रोगों को दु कर दूंगा
स्वस्थ जीवन तुझे दूंगा (2)
बस तेरे लिए ही मैने जान क्रूस पर दी
संग रहने को बस तेरे मैं जी उठा हु फिर से (2)
चिंता न कर....
कर्ज न तुझपर अब होगा
काम सफल सब अब होगा (2)
खुशहाली से भर दूंगा
आगमन पर तू संग होगा (2)
बस तेरे लिए ही मैने जान क्रूस पर दी
संग रहने को बस तेरे मैं जी उठा हु फिर से (2)
चिंता न कर....
मैं तेरे घर में आऊंगा तुझको आशीष दूंगा
संग तेरे मैं रहकर अब तुझको मार्ग दिखाऊंगा (2)
चिंता न कर बेटे मेरे
चिंता न कर बेटी मेरी (2)
Post a Comment