Mandir। मन्दिर। Rubina BK। Official video। Hindi Christian song lyrics

 इतना रहम तूने मुझ पर
कर दिया प्रभु 

मेरे शरीर को मंदिर बनाया 
मन को बनाया घर  (2)


मालिक है तू स्वर्ग का 
ये जहां भी तेरा है 
फिर भी यीशु ने मेरे मन को  
अपना बसेरा बनाया है  (2)  

मैं मंदिर हूँ तेरा 
तू ही राज करे सदा

इस मंदिर में तेरी उपासना
होवे सदा सर्वदा (2)  


दिल को मेरे तूने आसन बनाया
मेरे लिए इससे बढ़कर है क्या
ये सारी दुनिया तुझसे जुड़ी है 
और तू मेरे दिल में बसा  (2)

आशीषित हैं हम
ऐ यीशु मसीह 
इस दिल में तू रहता है


इतना रहम तूने मुझ पर
कर दिया प्रभु 

मेरे शरीर को मंदिर बनाया 
मन को बनाया घर (2)


No comments

Powered by Blogger.