Mukti ka nayak woh। मुक्ति का नायक वो। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics

मुक्ति का नायक वो 
जय मुझे देता है 
मुझमें वो जीवित है 
कितना आनंद है 

मैं गाते गाते रहूँगा 
रोज नाचते नाचते गाऊँगा 
और दौड़ते दौड़ते सुनाऊँगा 
मेरा यीशु ज़िन्दा हुआ 

वो खोजते खोजते आया 
मुझे गले लगाया अपने 
मेरे पापों को क्षमा किया 
नए सिरे से मुझे बनाया 

वो प्रेम के अभिषेक से 
चलता है हर दम 
शैतान को जीतने के लिए 
अधिकार दे दिया है 

लाल समुद्र को पार करके 
यारदन को भी फाड़ूँगा 
यरीहों को जीतने के लिए 
मैं तुरही फूंकते रहूँगा 

No comments

Powered by Blogger.