Naare lagao aur gaao re। नारे लगाओ और गाओ रे। Hindi Christian song lyrics

नारे लगाओ और गाओ रे 
झंडा मसीह का फैलाओ रे
हाल्लेलुय्याह  हाल्लेलुय्याह (2)


जीवन से उलझा हुआ राही
यीशु के पास तुम आओ रे  (2)
ग़म की ये राहें सब छोड़ों 
जिंदगी में अब कुछ जोड़ो से  (2)


लंबा सफर जिंदगी का
सच्चाई कोई न जाने से (2)
आंखे ऊपर को लगाओ 
यीशु के पास तुम आओ रे  (2)


यीशु मसीह जी उठा है
पापों का अंत हुआ है (2)
खुशियों वो बाँट रहा है
प्रेम की धारा बही है  (2)

No comments

Powered by Blogger.