Premi tere hi paavon tale। प्रेमी तेरे ही पावों तले। Hindi Christian Song Lyrics
प्रेमी तेरे ही पावों तले मैं
पाता हूँ तसल्ली
धुन के साथ गाता रहूँगा
आनंद के गीतों को
शरणस्थान यीशु महान
आराधना आराधना
तेरे पराक्रम के कामों को देखकर
दिल में उठा है तड़प
सारी तेरी भलाई सोच कर
धन्यवाद देता हूँ
पराक्रमी और प्रेमी
आराधना आराधना
कुर्बान हुआ तू मेमने के रूप में
उठा लिया पापों को
पवित्र लहू मेरे कारण
बहा दिया तूने
पवित्र प्रभु सृजनहार
आराधना आराधना
कोई भी तकलीफ जीवन में आवे
कभी न छोड़ूँ तुझे
लहू बहाकर गवाही बनकर
जीवन बिताऊँ सदा
मुक्तिदाता यीशु राजा
आराधना आराधना
प्रेमी तेरे ही पावों तले मैं
पाता हूँ तसल्ली
धुन के साथ गाता रहूँगा
आनंद के गीतों को
शरणस्थान यीशु महान
आराधना आराधना

Post a Comment