Taarif ho Yeshu। तारीफ हो यीशु। Hindi Christian song lyrics

 तारीफ हो यीशु तेरी
हाल्लेलुय्याह तारीफ हो यीशु तेरी
तारीफ हो तेरी की तूने बचाया
और किया है हमको बरी


जमा हुए हैं हम अब
हाल्लेलुय्याह गाते हैं मिलकर हम सब
तू ही हमारा है मुंजी और शाफी
और तू ही हमारा है रब्ब


कीच से निकाला हमको हाल्लेलुय्याह
किया है तूने आजाद 
तारीफ अब गाएं हम
सब क्यों न तेरी और
हो जाएं तेरे गुलाम


सारे फ़रिश्ते एक साथ हाल्लेलुय्याह
गाते हैं मिलकर मुदाम
तारीफ वे करते हैं तेरी हमेशा
और लेते नहीं हैं आराम


जाएंगे जब हम आसमान हाल्लेलुय्याह
गाएंगे मिलकर मुदाम
बरबत बजाके आवाजों से मिलाके
हम गाएंगे सुबह–ओ–शाम

No comments

Powered by Blogger.