तारीफ हो यीशु तेरी
हाल्लेलुय्याह तारीफ हो यीशु तेरी
तारीफ हो तेरी की तूने बचाया
और किया है हमको बरी
जमा हुए हैं हम अब
हाल्लेलुय्याह गाते हैं मिलकर हम सब
तू ही हमारा है मुंजी और शाफी
और तू ही हमारा है रब्ब
कीच से निकाला हमको हाल्लेलुय्याह
किया है तूने आजाद
तारीफ अब गाएं हम
सब क्यों न तेरी और
हो जाएं तेरे गुलाम
सारे फ़रिश्ते एक साथ हाल्लेलुय्याह
गाते हैं मिलकर मुदाम
तारीफ वे करते हैं तेरी हमेशा
और लेते नहीं हैं आराम
जाएंगे जब हम आसमान हाल्लेलुय्याह
गाएंगे मिलकर मुदाम
बरबत बजाके आवाजों से मिलाके
हम गाएंगे सुबह–ओ–शाम
Post a Comment