Tere Sammukh shish nawate hain। तेरे सन्मुख शीश नवाते हैं। Hindi Christian Song Lyrics

तेरे सन्मुख शीश नवाते हैं 
हे जग के करतार 
डूबे हुओं को दे दो सहारे 
कर दो बेड़ा पार 

पाप के बादल सर पर छाए
घिरा हुआ तूफान
तुम बिन नैया कौन संभाले 
मेरे प्रभु  महान 
आ के बचालो प्राण हमारे 
जग के खेवनहार

जन्म के अन्धों को दी आंखे 
रोगी लिए बचाय
पाप क्षमा किए सब पापिन के 
और मुर्दे दिए जिलाय 
पापी हृदय हम भी लाए 
धो दो पालन हार 

सुंदर पक्षी पर्वत सागर सबके सृजनहार 
आके विराजो मन मंदिर में 
बंदे करें पुकार 
व्याकुल हृदय तुझको पुकारे 
आ जा तारणहार 


No comments

Powered by Blogger.