Mujhe Yeahu mil gaya। मुझे येसु मिल गया । Qawwali। Hindi Christian Song Lyrics



मुझे येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया x2

मुझे येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया x2

मुझे येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया x3

कहती थी छूलूं गर दामन येसु का , उससे शिफा मैं पाऊँगी
जो कुछ था मेरा वो सब है गवाया , येसु से पर जीवन पाऊँगी
देखा जब उसने येसु को ,
छू लिया उसके दामन को - 2
उसे येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया x2

मुझे येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया
x2

येसु के पैरों को इत्र से भिगोया , आंसुओ से उसके पावों को धोया
छोड़ के सारी जग की बातें , येसु के चरणों में खुद को खोया
चूमना न छोड़ा उसको ,
पा लिया उसने येसु को - 2
उसे येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया x2

मुझे येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया x2

मेरे गुनाहों को खुद पे लेकर , येसु सलीब पर है चढ़ा
देने मुझको अब्दी जीवन , खून मेरे येसु का बहा
गया फिर आसमां पर वो ,
जगह तैयार करने को - 2
हमें येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया x2

मुझे येसु मिल गया , प्रभु येसु मिल गया
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया x2

No comments

Powered by Blogger.