Prabhu ne banaya। प्रभु ने बनाया । Jai ke Geet । Hindi Christian song Lyrics

प्रभु ने बनाया दिन ये जय का है 
आज मगन हों हम आनंदित हों 
हालेलुय्याह गाएंगे 
हालेलुय्याह हार नहीं है 
हालेलुय्याह जय हमारा 

मेरा सहायक जो परमेश्वर मेरा 
रहता है साथ साथ 
मेर विरोध में जग के लोग ये 
क्या कर पाएंगे 

हार नहीं है मुझको 
जय के साथ बढ़ूँगा
हार नहीं है हमको 
जय के साथ बढ़ेंगे 

प्रभु मेरा है बल वो ही मेरा भजन 
वो ही है मेरा उद्धार 
धर्मियों के तंबुओं में
जय जयकार गाएंगे 

हार नहीं है मुझको 
जय के साथ बढ़ूँगा
हार नहीं है हमको 
जय के साथ बढ़ेंगे 

पत्थर जिसको वे त्यागे थे मगर 
कोने का सिरा बना 
प्रभु का है काम अद्भुत है जरूर 
ताली बजाके गायें 

हार नहीं है मुझको 
जय के साथ बढ़ूँगा
हार नहीं है हमको 
जय के साथ बढ़ेंगे 

तू रहता सदा नाम तेरा प्यारा 
कहते हैं हम सदा 
संकटों में जब दोहाई देते हैं 
आता है पास तू 

हार नहीं है मुझको 
जय के साथ बढ़ूँगा
हार नहीं है हमको 
जय के साथ बढ़ेंगे 



No comments

Powered by Blogger.