Premi। प्रेमी। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics



प्रेमी  यीशु है प्रेमी 
कलवारी क्रूस पर ही 
सबका चुकाया दाम 

प्यासा हूँ प्यासा  कहा 
मेरा दुख सहा 
पापों को उठाया 
मुझे छुटकारा दिया 

घावों को देखता हूँ 
आँसू बहाता हूँ 
तेरे उस रक्त में 
व्याकुल माँ स हृदय 

स्नेहमय हाथों में 
काँटों के घाव हैं 
शरण में आता हूँ 
सम्पूर्ण जीवन के लिए 

सीने से  बहती नदी 
उसमें नहा लो सभी 
मानव पावे प्यार 
मुफ़्त में पावे उद्धार 






No comments

Powered by Blogger.