TERI HAMAD | GILL DEEP | SANDEEP DOSANJH || ASHISH TALIB | NEW MASIH GEET LYRICS
येशु तेरी हम्द करा
येशु तेरी हम्द करा (2)
चलते फिरते हर रास्ते
लेटते उठते बैठते (2)
रुह सच्चाई से झूमते
दाऊद के जैसे मैं नाचते
येशु तेरी हम्द करा
येशु तेरी हम्द करा (2)
तेरे बिना जिंदगी यह जिंदगी लगती नही मुझे
तेरे बिना दुनिया यह दुनिया जचती नही मुझे (2)
बस इतनी सी है आरजू
तू रहे मेरे रूबरू (2)
बन जायें मंजिल तू मेरी
हो जाऊं तेरा मैं रास्ता
येशु तेरी हम्द करा
येशु तेरी हम्द करा (2)
दुनिया से तूने मुझे यह खुदा अलग किया है
जिंदगी पे मैंने तुझे येशु जी पहन लिया है (2)
बोझ को मेरे ले लिया
लहू से मुझको धो दिया (2)
वादा जो बचनाें में किया
तूने वो पूरा है कर दिया
येशु तेरी हम्द करा
येशु तेरी हम्द करा (2)
जिंदगी भी तूही है मेरे लिए रास्ता भी तूही है
तूही मेरी बंदगी है खुदा धडकन भी तूही है (2)
माफ़ की मेरी हर खता
जिंदगी मुझको की अता (2)
अल्फा ओमेगा तू खुदा
तूही है पहला और इंतहा
येशु तेरी हम्द करा
येशु तेरी हम्द करा (2)
Post a Comment