Yeshu ka Pyaar | यीशु का प्यार । Gill Deep | Sarah Gill | Joshua Gill | Aims Muzic | Ashish Talib | New Masih Geet 2025 | New Masih Geet Lyrics
ना सोना मैंने माँगा
ना माँगी मैंने चाँदी
मैंने येशु मसीह का बस प्यार माँग लिया हैं
येशु मसीह का बस प्यार माँग लिया हैं....2
करता रहूँ मैं इस दुनिया में
करती रहूँ मैं इस दुनिया में
ख़ुशख़बरी का प्रचार मांग लिया है
ना सोना मैंने माँगा
ना माँगी मैंने चाँदी
मैंने यीशु मसीह का बस प्यार माँग लिया हैं.
यीशु मसीह का बस प्यार माँग लिया हैं.
बढ़ते जाना है ना लौट के आना है
उसकी मर्ज़ी को पूरा करते जाना है
मेरी मंजिल है यीशु और मैं मंजिल का राही
मेरी मंजिल है यीशु और मैं मंजिल का राही
मैंने जाना है बादलो के पार मांग लिया है
जाना है बादलो के पार मांग लिया है....
ना सोना मैंने माँगा…..
तेरे कलाम की बातें अब तो मेरा गहना है
तेरी महिमा के अब नग़मे गाते रहना है
है जबसे तुझको जाना मैं हूँ तेरा दीवाना
है जबसे तुझको जाना मैं हूँ तेरा दीवाना
मैंने जीवन में तेरा उद्धार माँग लिया है
जीवन में तेरा उद्धार माँग लिया है
ना सोना मैंने माँगा …….
अपना लहू बहा के यीशु ने हमे बचाया है
मैंने भी अब दिल में अपने उसे बसाया है
दुनिया का प्यार है धोखा है उसका प्यार अनोखा
दुनिया का प्यार है धोखा है उसका प्यार अनोखा
मैंने यीशु का प्यार बेशुमार माँग लिया है
यीशु का प्यार बेशुमार माँग लिया है
ना सोना मैंने माँगा…
Post a Comment