TUJHSE HI PREM KARUN–तुझसे ही प्रेम करूं | New Worship Song | Suraj Uike | Jesus Song 2025 । Lyrics
तुझसे ही प्रेम करूँ
तुझसे ही प्रेम करूँ
तुझसे ही प्रेम करूँ
तू ही महान है यीशु
चरणों में तेरे आराधना करूँ
वचनों को तेरे मनन मैं करूँ (2)
चाहे कोई भी तूफ़ान आ जाए
मैं नहीं घबराऊँगा (2)
मैं नहीं घबराऊँगा
मैं नहीं घबराऊँगा
तुझसे ही प्रेम करूँ
तुझसे ही प्रेम करूँ
तुझसे ही प्रेम करूँ
तू ही महान है यीशु
चरणों में तेरे मैं बैठा रहूँ
तेरी ही महिमा गाता रहूँ
चेहरे को तेरे निहारूँ प्रभु
तुझसा मैं तुझसे प्यार करूँ (2)
चाहे कोई मुसीबत आ जाए
तुझको न छोड़ूँगा (2)
तुझको न छोड़ूँगा
तुझको न छोड़ूँगा
Post a Comment