आशिषों की बारिश का अब समय यही है होगी बड़ी बारिश जब आत्मा मंडराए (2) स्वर्ग से तुझपर आत्मा उंडेलगा मुरझाए हुए को यीशु फिर से जिलाएगा (2)
यही समय है तेरे दुख आनंद में बदल जाए यही समय है चिंता और आंसू मिट जाए (2)
1. पहली वर्षा पिछली वर्षा को भी बरसाएगा सूखे हुए तेरे जीवन को फलों से भर देगा तेरे बंजर भूमि को वो फ़लवंत करेगा तेरे हाथों के सारे कामों को आशिषित करेगा यही समय है तेरे दुख आनंद में बदल जाए यही समय है चिंता और आंसू मिट जाए (2)
2. यही समय जंगल सारे उपजाऊ खेत बन जाएंगे यही समय निर्जल देशों में नदियां बहने लगेंगी सपनों और दर्शनों से यीशु बातें करेगा भविष्यवक्ता बनाकर तुझको वहीं प्रगट होगा यही समय है तेरे दुख आनंद में बदल जाए यही समय है चिंता और आंसू मिट जाए (2)
बरसा दे.... एक बड़ी बारिश होगी,हमारे देश पर होगी...
एक बड़ी बारिश होगी, हमारे देश पर होगी आत्मा बरसे बारिश के समान (2) आत्मा बरसे बारिश के समान आशिषों की बारिश उंडेलगा
आशीषों की बारिश। Aashishon ki baarish। Hindi Christ ian Song Lyrics। Jesus calls
Post a Comment