Aadi aur ant tu hi hai। आदि और अन्त तू ही है। Hindi Christian song lyrics

 आदि और अन्त तू ही है
अल्फा और ओमेगा तू ही है
दूतों की स्तुति भी तू ही है
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है


यीशु तू महान है महान है
यीशु तू अच्छा है अच्छा है
यीशु तू जिंदा है जिंदा है
यीशु तू धन्य है धन्य है
दूतों की स्तुति भी तू ही है
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है
राजाओं राजा तू ही है
प्रभुओं का प्रभु तू ही है


जीवन मेरा पापों से भरा 
मन अंधेरा और अशुद्ध सारा
मेरे पापों से बचाने को
मेरे लिए जीवन दिया है


सारे गुनाहगारों के लिए
अपना खून बहाया यीशु ने
खाई कोड़ों की मार भी
दी सलीब पर उसने अपनी जान


वायदा किया है तू ने
वायदा तू करता है पूरा
वायदे के लिए आते हैं
बरकतों की बारिश अब उंडेल


न्याय करने आने वाला है
न्याय के साथ राज्य करने को
धर्मियों को लेकर जाएगा
सिंहासन पर राज करेगा

No comments

Powered by Blogger.