Rajaon ka raja Yeshu raja। राजाओं का राजा यीशु राजा। Hindi Christian song lyrics

राजाओं का राजा यीशु राजा 
जगत में राज करेगा
हाल्लेलुय्याह हाल्लेलुय्याह
उसका धन्यवाद करो


यहोवा का धन्यवाद करो
क्योंकि वह भला है
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो


जो ईश्वरों का परमेश्वर है
उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो


जो प्रभुओं का प्रभु है
उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है
उसका धन्यवाद करो


उसको छोड़ कोई बड़े बड़े
चमत्कार नहीं करता
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो


उसने अपनी बुद्धि से
अकाश बनाया
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो

No comments

Powered by Blogger.