Aao sabhi milkar। आओ सभी मिलकर। Hindi Christian song lyrics

 आओ सभी मिलकर
प्रिय यीशु के गुण गाएं
ऐसा गीत गाएं सारे झूम जाएं


सारे लोग हों सारे साज़ हों
सब छोटे बड़े हम आवाज हों
धरती गगन नाच उठें ऐसी धुन सुनाए


यीशु की तरफ सबके हाथ हो
स्वर्गदूत भी अपने साथ हों
बादशाह की हम्द और सन्ना
होकर मगन गाएं


सब मिट जाएगा जो भी आज है
यीशु के लिए सारा राज है
महाराजा के लिए हम
अपना मन सजाएं


No comments

Powered by Blogger.