Apna bojh prabhu par daal। अपना बोझ प्रभु पर डाल। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics

अपना बोझ प्रभुई पर डाल 
कभी न घबराना 
तेरा आदर मान करेगा 
आश्चर्य कर्म करेगा 

भक्तों को वो भूलेगा नहीं 
हमेशा उनको संभालेगा 

तारणहार हमारी शरण 
साये में लेकर चलता है 

माता पिता यदि छोड़ देवे 
वो तो गले से लगाएगा 

प्रभु हमारे साथ रहेगा 
सामना कौन कर पाएगा 

पूरा समर्पण उसको करें 
वो हुई सब कुछ देखेगा 

बोझ प्रभु पर डाल दिया है 
अब क्यू घबराना
वो ही आदर मान करेगा
आश्चर्य कर्म करेगा 

No comments

Powered by Blogger.