Abba pita। अब्बा पिता। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics

अब्बा पिता हे प्रेमी परमेश्वर 
दयालु तारणहार त्रिएक परमेश्वर 

खोए हुए थे 
भटके हुए थे 
ढूँढने हमें आया 
गले लगाया चूमा है हमको 
शरण में ले आया 

हम तो दलित थे 
हम तो पतित थे 
डाली नजर ओ नाथ 
ढाढ़स बढ़ाया आँसू को पोंछा 
थामा हमारा हाथ 

दल दल की कीच में 
हम तो पड़े थे 
तूने निकाला हमें 
कलवारी खून से हमें खरीदा 
अपना बनाया हमें 

हर दम हमारे 
साथ रहकर 
हमें संभालता है 
अटल प्रभु जो अनंत प्रेमी 
महिमा के योग्य है तू 

No comments

Powered by Blogger.