Gar Aashish tujhko chahiye। गर आशीष तुझको चाहिए। Hindi Christian Song Lyrics

गर आशीष तुझको चाहिए  2 
तो यीशु को ही अपनाके देख 
तो यीशु को ही जीवन देके देख 

जिनका खुदा से नाता है 
उनके साथ ही वो रहता है  2 
जिनका खुदा से रिश्ता नहीं  2 
उनका जीवन अधूरा रहता है 

जीवन जो खुदा को देते हैं 
उनके दिल में शांति होती है 2
जो खुद के भरोसे पर जीते हैं 2
उनका जीवन अधूरा होता है 

जो खुद के लिए जीते हैं 
सब अर्पण खुदा को करते हैं  2 
घर मालिक जिनका यीशु है  2 
वहाँ आशीष पर आशीष होती है 

No comments

Powered by Blogger.