Tarif karenge yeeshu ki। तारीफ करेंगे यीशु की। Hindi Christian Song Lyrics

तारीफ करेंगे यीशु की
तारीफ करेंगे 
यीशु की भलाईयों को याद करके 
तारीफ करेंगे 

सियोन के मार्ग में 
आए कैसी भी आज़माइशें 
शैतान पर फतह पाने को 
विश्वास भी दे दिया 

घोर अंधकार में नाश और 
मौत की वादियों में 
परीक्षाओं के बीच में 
बचाया अपार कृपा से 

क्रूस को उठा कर सुसमाचार को 
हाथ में लेकर 
यीशु के पीछे चलने का सौभाग्य 
भी दे दिया 

शरीर प्राण और आत्मा को जीवित 
बलिदान करने को 
समौरण सिद्ध होने को पवित्र आत्मा 
भी दे दिया 

यीशु आएगा हालेलुय्याह 
साथ जाएंगे हालेलुय्याह 
वहाँ गाएंगे हालेलुय्याह 
सदा गाएंगे हालेलुय्याह 

No comments

Powered by Blogger.