Gar ashish tujhko Chahiye। गर आशीष तुझको चाहिए। Hindi Christian song lyrics

 

गर आशीष तुझको चाहिए (2)
तो यीशु को ही अपना के देख
तो यीशु को ही जीवन देके देख


1
जिनका खुदा से नाता है
उनके साथ ही वो रहता है (2)
जिनका खुदा से रिश्ता नहीं (2)
उनका जीवन अधूरा होता है


2
जीवन जो खुदा को देते है
उनके दिल में शांति होती है (2)
जो खुद के भरोसे पर जीते है (2)
उनका जीवन अधूरा होता है


3
जो खुदा के लिए जीते है
सब अर्पण खुदा को करते है (2)
घर मालिक जिनका यीशु है (2)
वहाँ आशीष पर आशीष होती है

No comments

Powered by Blogger.