मेरा जीवन ये जीवन ये
खुशियों से झूम रहा (2)
जबसे प्यारा यीशु जीवन में मेरे आया
जबसे प्यारा यीशु जीवन में मेरे आया
1
अंधेरों में था जीवन मेरा
दुःखों से भरा हुआ पूरा
मेरे जीवन में यीशु जी आए
सारा अंधेरा दूर हो गया
2
दुनिया की राहों में चलते हुए
दुख और मुसीबत में फँस गया
मेरे जीवन में यीशु जी आए
स्वर्गीय आनंद से भर दिया
3
जीवन में मेरे है खुशियाँ ही खुशियाँ
दुख तो मेरे पास रुकते नहीं
मेरे जीवन में यीशु जी आए
स्वर्गीय शांति से भर गया
Post a Comment