जब किसी ने यह मुझसे कहा
चलो प्रभु के घर को चले।
मेरा मन आनन्दित हुआ
मेरा मन झुमने लगा
मैं तो प्रभु के घर को चला।
1.
झूम-झूमकर नाचते हुए
नाचते हुए आनन्द से
मेरे यीशु से मिलने चला
मेरे यीशु से मिलने चला
मैं तो प्रभु.....
2
हे भोर के तारों अब जाग उठो
हे वीणा के तारों अब बोलने लगो
मेरे यीशु की प्रशंसा करो
मेरे यीशु की प्रशंसा करो
मैं तो प्रभु....
3
कब जाकर मैं देखुँ उसे
कब जाकर मैं पूजूँ उसे
मेरा मन पूछने लगा
मेरा मन सोचने लगा
मैं तो प्रभु के घर को चलो
जब किसी ने यह मुझसे कहा
चलो प्रभु के घर को चले।
मेरा मन आनन्दित हुआ
मेरा मन झुमने लगा
मैं तो प्रभु के घर को चला।
Post a Comment