Woh Sataya gaya। वो सताया गया। Hindi Christian song Lyrics।

वो सताया गया
तो भी सहता रहा
हमारे पापों का बोझ
येशु पर लादा गया  (2)


वध हुआ मेम्ना धन्यवाद
येशु तुझे आदर महिमा
येशु तेरा राज्य युग युग रहे  (2)


1)
क्रूस पर लटका दिया,
श्रापित तुझको माना गया,
हमारे अधर्मों के कारण,
येशु तू कुचला गया  (2)
वध हुआ.......


2)
सूली पर चढ़ कर भी, 
फिर से तू जीवित हुआ,
हारा दिया शैतान को,
छुड़ाने हर इंसान को (2)
वध हुआ.......


No comments

Powered by Blogger.