Jai Jai prabhu Yeshu ki। जय जय प्रभु यीशु की। Hindi Christian song lyrics

जय-जय प्रभु यीशु की (2)
हमको बचाने आया जगत में


हा हा हा हा हा हल्लेलुय्याह
हो हो हो हो हो हो होशन्ना 
ला ला ला ला ला ला
हल्लेलुय्याह आमीन...


खून की धारा बहती सूली से
जिसमें धुले सब पाप
धो लो तुम भी अपने हृदय को
उसमें रहे न दाग (2)


ग्रहण करो तुम आज यीशु को
प्रेम की बहती धार
उसको बना लो खेवन हारा
नाव लगा लो पार (2)


वापस आता मेरा प्रभु जी
ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है
चलो तुम मेरे साथ (2)


हरदम होंगे साथ यीशु के
खुशी और शान्ति आराम
आएगा वह लेने तुमको,
रहना तुम तैयार (2)

No comments

Powered by Blogger.