Hey Jati Jati ke sb logon। हे जाति जाति के सब लोगों। Hindi Christian song lyrics


हे जाति जाति के सब लोगों 

यहोवा की स्तुति करो (2)
हर एक राज्य के लोगों
उसकी प्रशंसा करो ( 2 )


स्वर्ग के दूतों ने गाई
उसकी महिमा सदा
आसमान ने भी दिखाई
उसकी हस्तकला
डफ और वीणा बजाकर
जय जयकार करो (2)


उसकी करुणा है प्रबल है
सत्य उसके अटल
मार्ग पर जो भी चले,
होगा जीवन सफल
उसके मार्गों पर चल कर
उसकी उपासना करो (2)


हर विपत्ति में सहारा
वो ही मेरी चट्टान
भटका जब मैं, मुझे पुकारा
ऐसा चरवाहा महान
उसके आंगन में आकर,
उसकी आराधना करो। (2)

No comments

Powered by Blogger.