Jeevan Badal de mera। जीवन बदल दे मेरा। New Masih Geet 2025। Hindi Christian song lyrics

आ नासरी मेरे जीवन में आ
जीवन बदल दे मेरा...4
रंजो आलम से मुझको छुड़ा...2
जीवन बदल दे मेरा 
आ नासरी मेरे जीवन में आ 
जीवन बदल दे मेरा...2


1.

हर इकशय से अफजल तेरी जात है
तू कादिर खुदा तेरी क्या बात है...2
तू कादिर खुदा तेरी क्या बात है 
मेरी जिंदगी से जहालत मिटा 
जीवन बदल दे मेरा...2

रंजो आलम से मुझको छुड़ा 
जीवन बदल दे मेरा 
आ नासरी मेरे जीवन में आ 
जीवन बदल दे मेरा 


2.

दिलों जान तुझपे लुटाऊँगा मैं
तेरे दर से खाली ना जाऊंगा मैं...2
तेरे दर से खाली ना जाऊंगा 
रहम कर मुझे अपनी मानिंद बना 
जीवन बदल दे मेरा...2

रंजो आलम से मुझको छुड़ा
जीवन बदल दे मेरा
आ नासरी........


3.

रूबाब अपनी हालत से बेजार है 
दिलों जान से तेरा तलबगार है...2
दिलों जान से तेरा तलबगार है 
मुझे अपने कदमों में देदे जगह 
जीवन बदल दे मेरा

रंजो आलम से मुझको छुड़ा 
जीवन बदल दे मेरा 
आ नासरी मेरे जीवन में आ 
जीवन में दे मेरा

No comments

Powered by Blogger.