Chinta naa kar। चिंता न कर। Worshiper Gill Deep। Mew Masih Geet lyrics।

चिंता न कर न घबरा
तेरे लई मुहैय्या तेरा करेगा खुदा (2) 
गिरने कभी न देगा तुझे (2)
तुझको वो हाथों हाथ लेगा उठा 
चिंता न कर न घबरा
तेरे लिए मुहैय्या तेरा करेगा खुदा


1–

येशु की राहों पे जब तू चलेगा
पाएगा बल और कभी न थकेगा 
राहों को तेरे वो रौशन करेगा
न तू गिरेगा और न तू रुकेगा

कदम तेरे वो करेगा मस्सा
तुझको चट्टान पे वो रखेगा सदा (2)

गिरने कभी न देगा तुझे (2)
तुझको वो हाथों हाथ लेगा उठा 
चिंता न कर न घबरा
तेरे लई मुहैय्या तेरा करेगा खुदा


2–

येसु के कारण तू जो भी खोएगा
सौ गुना करके यीशु से पाएगा 
लहू से तुझको ख़रीदा उसने
साथ रहेगा तू जहाँ भी जाएगा

रुकेगी कभी न तेरी हँसी
अपने परों से तुझे रखेगा छुपा (2) 

गिरने कभी न देगा तुझे (2) 
तुझको वो हाथों हाथ लेगा उठा
चिंता न कर न घबरा
तेरे लई मुहैय्या तेरा करेगा खुदा


3–

अधिकार तुझको दिए हैं उसने
बोलेगा जब तू पहाड़ गिरेंगे 
कोई मुसीबत न तुझपे आएगी
चारों तरफ़ जब हज़ार गिरेंगे

यीशु के बड़े काम करेंगे बयाँ
यीशु के बिना न कोई दूसरा खुदा (2)

गिरने कभी न देगा तुझे (2)
तुझको वो हाथों हाथ लेगा उठा
चिंता न कर न घबरा
तेरे लई मुहैय्या तेरा करेगा खुदा

No comments

Powered by Blogger.