कोई नहीं येसु कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं (2)
जीवन संवारे कोई नहीं
जीना सिखाए कोई नहीं (2)
कोई नहीं येसु कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं
1–
रुख मेरी ज़िंदगी का तूने जो येसु
दिया है बदला
गुप्त अंधेरों में थी मैं भटकी
मिला न जिंदगी का राह
देखी नहीं कहीं देखी नहीं
वोह रोशनी कहीं देखी नहीं (2)
कोई नहीं....
2–
जब से देखा है तुम्हें
प्यार तेरा है महान
दुनिया की चाहत ने डोबा मुझे
लाया प्यार तेरा मुझे पास
देखी नहीं कहीं देखी नहीं
ऐसी मोहब्बत देखी नहीं (2)
कोई नहीं.....
3–
रूह से बहकर महिमा मैं तेरी
करूंगी मेरे ख़ुदा
रूह के जुम्बिश हो प्रभु येसु
करदे तू मुझे मस्सा
पाया नहीं कभी पाया नहीं
दुगना मस्सा कभी पाया नहीं (2)
कोई नहीं....
Post a Comment