Main sadaa gaunga। मैं सदा गाऊंगा। Hindi Christian song lyrics

मैं सदा गाऊंगा  (2)
हे मेरे यीशु राजाधिराजा  (2)
आनंद के गीत मैं गया रहूंगा  (2)
मैं सदा गाऊंगा...


पाप के बंधन से मेरे
तू प्राण को बचाने वाला
तेरे समान दुनिया में कोई नहीं है


जीवन की आशा वह दिया
मुझको स्वर्गीय वारिस बनाया
स्वर्गीय मन्ना से तृप्त है करता


यीशु की सेवा करूंगा
उसके साथ मैं चलता रहूंगा
प्रतिफल उससे मैं पाऊंगा

No comments

Powered by Blogger.