बोलो जय मिलकर जय। Bolo Jai milkar Jai। Hindi Christian song lyrics

 बोलो जय मिलकर जय
बोलो जय यीशु की जय  (2)
बोलो जय जय जय


तेरे प्रेम की यही रीत
मन में भर दे अपना प्रीत
तेरे प्रेम के गाएं गीत हाल्लेलुय्याह
तेरे प्रेम के गाएं गीत
बोलो जय.....


क्रूस पर अपना खून बहा
मुझ पापी को दी शिफा
मन मेरे तू बोल सदा हाल्लेलुय्याह 
मन मेरे तू बोल सदा
बोलो जय....


तेरी कुदरत की यह शान
खुद ही दाता खुद ही दान
पूरे कर मन के अरमान हाल्लेलुय्याह 
पूरे कर मन के अरमान
बोलो जय....


खिदमत अपनी ले मुझसे
इस मंदिर में तू बसे
हिन्द में तेरे नाम रहे हाल्लेलुय्याह 
हिन्द में तेरा नाम रहे
बोलो जय....

No comments

Powered by Blogger.