Mere masiha stuti ho। मेरे मसीह स्तुति हो। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics

मेरे मसीह स्तुति हो  2 
हम्द-ओ-सन्ना करता रहूँ 
जब तक मैं जिंदा रहूँ  2 

कृपा करने वाला 
सदा तरस खाने  वाला 
विलम्ब से क्रोध करने वाला 
प्रेम से भरा हुआ तू 
मेरे मसीहा....

आदर महिमा तेरी
सदा तुझको मिलने पाए 
आनंद के बलिदान चढ़ाते हैं हम
आराधना करते  हैं 
मेरे मसीहा....

पुकारने वाले सबके 
संग रहने वाला सदा 
आवाज सुनके आजाद करके 
आनंद देने वाला 
मेरे मसीहा....

सृष्टि के पहले
मेरे कारण घायल हुआ 
विद्रोही मुझको
नया जीवन देकर 
नई तौर से सृष्टि की 
मेरे मसीहा....

No comments

Powered by Blogger.