Hamesha anand hai। हमेशा आनंद है। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics
हमेशा आनंद है
मुझे यीशु देता है 2
आओ मिलकर
उसकी स्तुति करें हम 2
हालेलुय्याह आनंद है
हालेलुय्याह आनंद है 2
अपने पंखों तले
मुझको छुपाकर
संभालता रहेगा
उसका वचन है
आत्मा का तलवार
मार्ग वो ही है
हर रास्ते में
मुझको बचाने
फरिस्ते मेरे लिए
न लगे पत्थर
पावों में मेरे
हाथों में उठायेंगे
सिंह के ऊपर
शाप के ऊपर
चलते जाएंगे
शैतान की सारी
शक्तियों को जीतने का
अधिकार मुझको है
हालेलुय्याह आनंद है
हालेलुय्याह आनंद है 2
Post a Comment