Paawan hai wah Prabhu hamara। पावन है वह प्रभु हमारा। Hindi Christian song lyrics

 पावन है वह प्रभु हमारा
उसकी जय जयकार करो
निर्बल का वह बल है न्यारा
उसकी जय जयकार करो


जय हो, जय हो
जय हो, जय हो
जय हो, जय हो


दीन दुखियों का है दाता
भटके हुओं को राह दिखाता
सीधे मार्ग में हमें चलाता
उसकी जय जयकार करो
जय हो....


प्रभु हमारा बड़ा महान
निर्बुद्धियों को देता ज्ञान
पतितों का वो बचाता प्राण
उसकी जय जयकार करो
जय हो....


प्रभु की महिमा अपरम्पार 
जग का वो है तारणहार
मानो उसे अपना आधार
उसकी जय जयकार करो
जय हो.....

No comments

Powered by Blogger.