Pranpriya yeshu Raja। परमप्रिय यीशु राजा। Agape songs। Hindi Christian song lyrics

प्राणप्रिय यीशु राजा। Lyrics 



प्राणप्रिय यीशु राजा
जीवनदायक प्रियतम
सब गवाएं हुए मुझको
अपनाया प्यार से तूने


मेरी चाहत तेरे ही लिए
कोई और इसे छीन न पाएं
मेरा सबकुछ तेरे ही लिए
करता अर्पण खुद को प्रभु


ठुकराए हुए मुझको
प्रिय संतान है बनाया
मेरे सारे पाप धोकर
मुझे पूरा चंगा किया है


मेरा धन और मान सम्मान
तेरी महिमा के लिए ही
दुनियावी प्यार न चाहूं
जीऊंगा मैं तेरे लिए ही


No comments

Powered by Blogger.