परम प्रधान के छाए स्थानों में सर्वशक्तिमान के पंखों तले रहूंगा मैं निर्भय होकर गाऊंगा स्तुति गीत सदा
कमी घटी हो या चाहे हो रोग कोई भी हानि मुझपर प्रबल न होगी मेरे मेहनत का फल निश्चय मैं खाने पाऊंगा मैं और मेरा घराना सदा यीशु की सेवा करेंगे उसके वचन पर चलेंगे हम आदर्श जीवन जिएंगे
यात्राओं में साथ रहता है वो सहारा सुरक्षा देता है वो ताकत और लंबी आयु मेरा प्रभु मुझको देगा स्वर्गदूत आगे मेरे चलते है मार्गों को सीधा करते हैं हरपल प्रभु मेरे साथ रहता इससे बड़ा भाग्य क्या है
Post a Comment