Saat Deepon ke Bich। सात दीपों के बीच। Hindi Christian Song Lyrics

साथ दीपों के बीच में 
पूर्ण शोभायमान 
सुनहरे वस्त्र पहने हुए 
देखता यीशु को 


आदि और अंत भी यीशु तू ही है 
स्तुति और के योग्य तू ही है 
हलेलुययाह .. 


तेरा रूप तेरे ख्याल 
मुझमें होने दे 
तेरी आत्मा की शक्ति भी 
मुझसे बहाने दे 


मेरी मर्जी न चाहूँ मैं 
प्रेमी यीशु मेरे 
तेरी इच्छा की भरपुरी में 
रोशन होऊँ प्रभु 

No comments

Powered by Blogger.