साथ दीपों के बीच में
पूर्ण शोभायमान
सुनहरे वस्त्र पहने हुए
देखता यीशु को
आदि और अंत भी यीशु तू ही है
स्तुति और के योग्य तू ही है
हलेलुययाह ..
तेरा रूप तेरे ख्याल
मुझमें होने दे
तेरी आत्मा की शक्ति भी
मुझसे बहाने दे
मेरी मर्जी न चाहूँ मैं
प्रेमी यीशु मेरे
तेरी इच्छा की भरपुरी में
रोशन होऊँ प्रभु
Post a Comment