Senaon ka yahowa। सेनाओं का यहोवा। Hindi Christian Song Lyrics

सेनाओं का यहोवा 
हमारे संग संग हैं 
याकूब का परमेश्वर
हमारा ऊंचा गढ़ है 

जिसने आकाश बनाया
जिसने पृथ्वी बनाई 
वो सर्वशक्तिमान प्रभु है 
वो यहोवा हमारे संग संग है 

समुद्र को जिसने दो भागा 
जंगल में से मार्ग को निकाला 
जो वायदे को करता है पूरा 
वो यहोवा हमारे संग संग है 

लाजर को जिसने जिलाया 
जक्कई को जिसने बचाया 
जिसके लिए सब कुछ संभव 
वो यहोवा हमारे संग संग है 

जिसने वो हमको बनाया
जिसने वो सबको बनाया 
जो सर्वशक्तिमान प्रभु है 
वो यहोवा हमारे संग संग है 

No comments

Powered by Blogger.