Sari Srishti ke malik। सारी सृष्टि के मालिक। Hindi Christian song lyrics

सारी सृष्टि के मालिक तुम ही हो
सारी सृष्टि के रक्षक तुम ही हो
करते हैं तुझको सादर प्रणाम
गाते हैं तेरे ही गुण गान


हा... हा... हा... हालेलुय्याह
हा... हा... हा... हालेलुय्याह
हा... हा... हा... हालेलुय्याह.... आमीन....


सारी सृष्टि को तेरा सहारा
सारे संकट से हमको बचाना
तेरे हाथों में जीवन हमारा है
अपनी राह पर हमको चलाना


हम है तेरे हाथों की रचना
हम पर रहे तेरी करुणा
तन, मन, धन हमारा तेरा है
इन्हें शैतान को छूने न देना


अब दूर नहीं है किनारा
धीरज को हमारे बढ़ाना
जीवन की हमारी इस नैय्या को
भव सागर में खोने न देना

No comments

Powered by Blogger.