Param pita ki hum stuti gayen। परम पिता की हम स्तुति गाएं। Hindi Christian song lyrics

परम पिता की हम स्तुति गाएं
वो ही है जो बचाता हमें
सारे पापों को करता क्षमा
सारे रोगों को करता चंगा


धन्यवाद दें उसके आसनों में
आनन्द से आयें उसके चरणों में
संगीत गाकर खुशी से
मुक्ति की चट्टान को जय ललकारें


वही हमारा है परम पिता
तरस खाता है सर्व सदा
पूर्व से पश्चिम है जितनी दूर
उतनी ही दूर किये हमारे गुनाह


माँ की तरह उसने दी तसल्ली
दुनिया के खतरों में छोड़ा नहीं
खालिस दूध है कलाम का दिया
और दी हमेशा की जिन्दगी


चरवाहे कि मानिन्द ढूंढ़ा उसने
पापों की कीच से निकाला हमें
हमको बचाने को जान अपनी दी
ताकि हाथ में हम उसके रहें


घोंसले को बार-बार तोड़कर उसने
चाहा कि सीखें हम उड़ना उससे
परों पर उठाया उकाब की तरह
ताकि हमको चोट न लगे

No comments

Powered by Blogger.